कैलाश ने एक महिला के साथ 39 बार रेप किया-सज्जन, ये आदमी खुद रेपिस्ट है! विजयवर्गीय सामने होते तो महिलाएं जिंदा जला देती!
Friday, Sep 26, 2025-07:59 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): राहुल गांधी पर कैलाश के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है। इंदौर में आक्रोशित कांग्रेस ने राजवाड़ा पर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया है। इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की है। सज्जन वर्मा ने कैलाश पर तगड़ा हमला करते हुए कहा है कि कैलाश को डूब कर मर जाना चाहिए। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर उंगली उठाने वाले को भगवान भी माफ नहीं करेगा।यही नहीं सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि विजयवर्गीय अगर सामने होते तो महिलाएं उनको जिंदा जला देती। कैलाश विजयवर्गीय पर जबरदस्त हमला बोलते हुए सज्जन ने कहा कि एक महिला के साथ कैलाश ने 39 बार रेप किया है, ये आदमी खुद रेपिस्ट है
एक महिला के साथ कैलाश ने 39 बार रेप किया,ये आदमी खुद रेपिस्ट है
सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की गंदी और गिरी सोच उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की हर महिला इस बयान से आक्रोशित है। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि इंदौर की जनता ऐसे व्यक्तियों को बार-बार चुनाव जीताकर क्यों भेजती है, जो समाज में गंदी मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं।
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के संबंध में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह असहनीय है। ऐसा व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में रहने का हकदार नहीं है। विजयवर्गीय के खिलाफ बंगाल में गंभीर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा “संस्कृति और सभ्यता” की बात करती है और दूसरी ओर उनके नेता महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं।