जैसीनगर का नाम बदलने पर दांगी समाज की सरकार को चेतावनी! हमारे राजा का अपमान न करे BJP, ये किसी कांग्रेस BJP या आतंकवादी का नगर नहीं!

Monday, Sep 29, 2025-08:20 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): सागर ज़िले की सुर्ख़ी विधानसभा के जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने के ऐलान पर दांगी समाज भड़क गया है।  दांगी समाज के लोगों का कहना है कि वर्तमान सरकार नाम बदलते-बदलते अंधी हो गई है।क्षत्रियों ,राजपूतों और दांगियों के नामों को भी उनके नेताओं के कहने पर साज़िश के तहत बदला जा रहा है।

हम सरकार को चेताना चाहते है कि क्षेत्रीय और लोकल राजनीति में दांगी समाज के राजा और समाज का अपमान ना करें। जैसीनगर हमारे राजा जय सिंह का बनाया गया नगर है, ये कोई कांग्रेस या बीजेपी का बनाया या किसी आतंकवादी या किसी आक्रान्ता का नगर नहीं है। यहाँ पर दांगी समाज का इतिहास है । अगर सरकार ने इसके नाम के साथ छेड़छाड़ की तो उसको गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेंगे।

बोले-गोविंद राजपूत और भूपेन्द्र सिंह की खींचतान नाम परिवर्तन की वजह

PunjabKesari

दांगी समाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि  वर्तमान सरकार नाम बदलने की होड़ में अंधी हो चुकी है। यह केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि एक राजनीतिक साज़िश है, जिसके तहत क्षत्रिय, राजपूत और दांगी समाज की पहचान को मिटाया जा रहा है।

दांगी समाज के वरिष्ठ नेता सुखलाल ठाकुर ने कहा कि  सागर जिले की राजनीतिक परिस्थितियों को चलते ये सब हो रहा है । यह नाम दो स्थानीय नेताओं के बीच चल रही खींचतान का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में दांगी समाज को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि जैसीनगर दांगी बहुल इलाका है और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी इसी समाज से आते हैं, वहीं, गोविंद सिंह राजपूत वर्तमान में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। दांगी समाज का मानना है कि जैसीनगर का नाम बदलना असल में भूपेन्द्र सिंह की पकड़ को कमजोर करने औ चाल है।

क्या कहता है राजनीतिक विश्लेषण

प्रदेश की राजनीति में यह घटना एक नई बहस को जन्म दे रही है क्या नाम बदलने की राजनीति अब आंतरिक पार्टी संघर्षों का हथियार बनती जा रही है? गोविंद सिंह राजपूत और भूपेन्द्र सिंह के बीच लंबे समय से चल रही अदृश्य राजनीतिक खींचतान अब सार्वजनिक होती दिख रही है

लिहाजा समाज के प्रतिनिधियों ने भोपाल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विरोध जताया है और चेतावनी दी कि अगर नाम परिवर्तन की प्रक्रिया वापस नहीं ली गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News