बेहद खौफनाक,शादीशुदा प्रेमी ने पहले प्रेमिका से संबंध बनाए,फिर हत्या करके घर में दफनाया शव, खाट डालकर वहीं सोता रहा
Tuesday, Oct 07, 2025-12:07 AM (IST)

निवाड़ी (डेस्क):निवाड़ी से एक दिल को दहलाने वाला अपराध का संगीन मामला सामने आया है। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका से संबंध बनाया फिर उसकी मर्डर करके हमेशा के लिए गहरी नींद सुला दिया।यहीं नहीं प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद घर में ही दफना दिया।
प्रेमिका को मारकर शव घर में दफना दिया
प्रेमी विवाहित है और प्रेमिका को खौफनाक मौत दे दी । हैरान करने वाली बात तो यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने फर्श को लीप-पोतकर खाट डालकर सोता भी रहा। मामले में रतिराम राजपूत को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूला है। इस पूरे मामले का एक पक्ष ये भी है कि आरोपी पुलिस हिरासत से शौच जाने के बहाने फरार हो गया है और मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।
प्रेमिका पति को छोड़कर प्रेमी से शादी करना चाहती थी
पूरा मामला ओरछा थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का है। मृतका रोहिणी राजपूत से आरोपी का शादी से पहले से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। लेकिन बात तब बिगड़ी जब रोहिणी रतिराम पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। रतिराम पहले से ही शादीशुदा था, और वो तैयार नहीं था। इसी दबाव के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 2 अक्टूबर रात को रतिराम ने रोहिणी को अपने गांव के एक घर में मिलने बुलाया। पहले उससे शारीरिक संबंध बनाए फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।
लाश को कच्चे फर्श पर एक गड्ढा खोदकर दफना दिया। फिर उस जगह को मिट्टी और गोबर से लीपकर आराम से दो दिनों तक सोता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और वो चकरपुर चौकी में बंद था,लेकिन आरोपी शौच करने के बहाने चौकी से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और रतिराम की तलाश में जुटी है