इंदौर में खौफनाक वारदात: बर्थडे पार्टी के बाद युवक की चाकू से हत्या
Thursday, Oct 09, 2025-11:51 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पॉश इलाके विजय नगर क्षेत्र में बीती रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान मामूली विवाद खूनी रूप ले लिया। घटना में 19 वर्षीय युवक पार्थ दीवान को सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, पार्थ अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था, जहां पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।
दरअसल, अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद जब पार्थ बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए बैठे 3 से 4 हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी वारदात कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर लगातार वार करते रहे और पार्थ जमीन पर गिर पड़ा। हमला इतना भीषण था कि पार्थ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।