MP: प्रेम जाल में फँसी युवती का शव नदी में मिला, परिजन बोले – अरशद ने किया गैंगरेप और हत्या

Monday, Sep 29, 2025-05:52 PM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): जिले के पचोर में नेवज नदी के स्टॉप-डैम से 20 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अरशद नामक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फँसाकर अपने साथियों — मोनू, राजा और अरबाज उर्फ आलू — के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इसके बाद हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया, ऐसा परिजन दावा कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि युवती के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी इस पूरे मामले की ओर संकेत कर रहे हैं।

शव मिलने के बाद पचोर में आक्रोश फैल गया। कुछ हिंदू संगठनों ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए बाजार बंद करवा दिए और थाने का घेराव किया। स्थिति तनावपूर्ण बढ़ती देख जिलेभर से भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा। प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट मोड जारी कर दिया है।

PunjabKesariएसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह ने बताया कि दो दिन पहले युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी और सोमवार को उसका शव नदी से मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव की रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस वारदात के बाद पचोर में गुस्सा और तनाव का माहौल है; एक ओर परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं, वहीं अन्य पहलू इसे लव जिहाद और संगठित साजिश का मामला बताकर विरोध कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News