MP में कर्ज से परेशान भाजपा नेता के बेटे ने रची फ़िल्मी साजिश! कार नदी में फेंक कर खुद को ‘मरा हुआ’ दिखाया..

Thursday, Sep 18, 2025-12:09 PM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में करीब 1 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबे भाजपा नेता के पुत्र विशाल सोनी ने कर्जदारों से निपटने के लिए खुद को "मरा हुआ" दिखाने की साज़िश रची। पुलिस पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि उसने फाइनेंस पर कई वाहन लिए थे और भारी नुकसान के कारण कर्ज में डूब गया था, इसलिए वह छिपने के बजाय लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहता था कि वह मृत हो चुका है।

PunjabKesariउसने कथित रूप से सारंगपुर के कालिसिंध नदी पुल से अपनी कार को नदी में गिरा दिया। घटना के बाद पुलिस और SDRF की चार टीमें लगभग 30 किलोमीटर तक नदी में तलाशी लेकर उसे खोजने की कोशिश करती रहीं। 

अंत में विशाल महाराष्ट्र के पर्दापुर थाने में आत्मसमर्पण कर गया। पुलिस का कहना है कि इस षड्यंत्र में परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल होने की आशंका है; उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News