मुरैना सनसनी: युवती की गोली लगने से मौत, परिजनों ने शव नदी में बहाया – ऑनर किलिंग का शक

Sunday, Sep 28, 2025-11:59 AM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी बंटू सिकरवार की बेटी दिव्या सिकरवार की गोली लगने से मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिजनों ने रात के अंधेरे में ही जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने की कोशिश की और शव को बोरे में भरकर क्वारी नदी में बहा दिया।

PunjabKesariचार दिन बाद पड़ोसियों की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुँचा। पूछताछ में पिता ने स्वीकार किया कि बेटी की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस अब क्वारी नदी में युवती के शव की तलाश कर रही है।

मामले में ऑनर किलिंग का एंगल भी सामने आ रहा है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News