खेल रही बच्ची को उठाया और जमीन पर खिलौने की तरह पटक दिया...मुरैना में कलयुगी बाप का खौफनाक कारनामा
Thursday, Sep 25, 2025-07:18 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा) : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र की सिंगल बस्ती में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। घटना के वक्त मौके पर मौजूद बच्ची के मामा ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जिससे मामला खुलकर सामने आ गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता ब्रजकिशोर ने अपनी बेटी को मारने की कोशिश की। जब इसका विरोध उसकी पत्नी और साले सूरज जाटव ने किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। यही नहीं, आरोपियों ने सूरज को कमरे में बंद कर दिया ताकि वह वीडियो बाहर न दिखा सके।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद पूरे मामले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पीड़िता और परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ब्रजकिशोर अक्सर परिवार के साथ विवाद करता था और आए दिन मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।