14 साल की बेटी मिन्नतें करती रही, बोलती रही, मम्मी को छोड़ दो पापा, लेकिन बाप के सिर पर था हैवान सवार!
Sunday, Sep 21, 2025-08:28 PM (IST)

(बेमेतरा): बेमेतरा से अपराध का संगीन मामला सामने आया है जहां पर पति ने बेहद ही जघन्य अपराध किया है। पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या करके पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। वारदात के पीछे घरेलू विवाद वजह बताया जा रहा है
14 साल की बेटी मां पर रहम के लिए करती रही मिन्नतें
हैरानी और दिल को झकझोर देने वाली बात ये है कि 14 साल की बेटी पापा से मां को छोड़ने के लिए हाथ जोड़ती रही और मिन्नतें करती रही लेकिन पिता पर हैवान सवार था। पत्नी को मौत की गहरी नींद सुलाने के बाद ही हैवान सिर से उतरा।दिल को दहला देने वाला ये मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के नांदल गांव का है। बताया जा रहा है कि शराबी पति ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया है। मृतका का नाम धनेश्वरी था जो 35 साल की थी जबकि आरोपी पति राजू साहू 40 साल का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार बताया जा रहा है