लैंड पुलिंग एक्ट पर CM मोहन का बड़ा बयान! बोले-किसी किसान को नाराज नहीं करेंगे! कोई कमी न रह जाए कोशिश इसकी है

Tuesday, Sep 16, 2025-06:18 PM (IST)

(MP DESK): मध्य प्रदेश में लैंड पुलिंग एक्ट को लेकर किसानों में भारी गुस्सा है। लेकिन इसी बीच अब सीएम मोहन यादव ने इस मुद्दे को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। उज्जैन में लैंड पुलिंग को लेकर टकराव के बीच पहली बार मोहन यादव ने बड़ी बात बोली है।

सीएम ने कहा है कि किसानों से संवाद जारी है और आगे भी करेंगे। किसी को नाराज नहीं किया जाएगा। सीएम मोहन ने कहा है कि साधु-संतों और करोड़ों श्रद्धालुओं को सिंहस्थ में अच्छी सुविधा देने के प्रयास हैं। कोई कमी न  रह जाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वर्षा-आंधी की स्थिति में मेले में व्यवधान पैदा न हो। सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि सिंहस्थ के आयोजन  में हमेशा से स्थानीय किसानों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है। सिंहस्थ 2016 के दौरान 650 करोड़ की लागत से 3 हजार हेक्टेयर भूमि पर अस्थाई अधोसंरचना निर्माण कार्य किए गए थे।

भारतीय किसान संघ ने ही जताई है आपत्ति

PunjabKesari

सीएम मोहन का बयान ऐसे समय आया है जब RSS के आनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलों में पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। इसमें भूमि अधिग्रहण का विरोध मुख्य मांग है। वहीं उज्जैन में मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली का कई समाजों और अखाड़ों ने स्पोर्ट किया है ।आपको बता देते हैं कि किसान संघ ने ही सिंहस्थ के लिए किसानों से स्थाई निर्माण के लिए जमीन लेने पर आपत्ति दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News