शहडोल में स्कूल के पास रहता है हैवान! 5वीं की बच्ची को पैसे का लालच देकर करता था छेड़खानी।बोला-रोज आएगी तो...

Wednesday, Sep 24, 2025-06:42 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी): शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल  में पढ़ने वाली कक्षा  पांचवी की छात्रा  के साथ उसके स्कूल के पास रहने वाला शख्स अश्लील हरकत करता था। बैड टच किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

स्कूल जाने से बच्ची ने किया इनकार तो पता चला

PunjabKesari

मामले का खुलासा तब हुआ जब 5वीं में पढ़ने वाली 10 साल की छात्रा स्कूल जाने से इनकार कर दिया। परिवार वालों ने वजह जानी तो दंग रह गए। सामने आया कि जिस स्कूल में वह पढ़ती है, वहां के पास रहने वाला व्यक्ति उसे रुपयों का लालच देकर अश्लील हरकत और बैड टच कर रहा था।  आरोपी उसे यह कहता था कि अगर वह रोज उसके पास आएगी तो उसे रोजाना पैसा मिलेगा।  छात्रा  ने यह पूरी बात अपने परिजनों को बताई।  इसके बाद परिजनों ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।  घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।  आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए टीम सक्रिय कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी गंभीरता से चल रही है और आरोपी को  कैसे भी करके दबोच लिया जाएगा। लिहाजा स्कूल के पास रहने वाले ऐसी सोच की वाले दरिदों को सबक  सिखाने की जरुरत है जो ऐसी बच्चियों को साथ भी घिनौनी हरकतें करने से बाज नहीं आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News