सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेंगे फंसे हुए पैसे, 2027 से पहले खाते में आएगी पूरी रकम

Friday, Sep 12, 2025-05:38 PM (IST)

भोपाल: देशभर के लाखों सहारा निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से फंसे पैसों को लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार के आवेदन पर सहमति जताते हुए SEBI-Sahara Refund Account से 5,000 करोड़ रुपये की निकासी की मंजूरी दी है। यह रकम उन निवेशकों तक पहुंचेगी, जिनका पैसा वर्षों से अटका हुआ है।

अदायगी की समयसीमा 2026 तक बढ़ी
कोर्ट ने आदेश दिया है कि निवेशकों को भुगतान की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2026 तक पूरी की जाए। इस बीच जिन निवेशकों ने अभी तक अपने दावे नहीं किए हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे। सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस जगन्नाथ बागची की डिवीजनल बेंच ने की।

निगरानी रहेगी सख्त
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि रकम की अदायगी Central Registrar of Cooperative Societies के जरिए होगी। इसकी पूरी निगरानी पूर्व जस्टिस आर. सुब्बाष रेड्डी करेंगे। कोर्ट ने यह भी जानकारी दी कि Sahara-SEBI Refund Account में अभी भी करीब 24,979.67 करोड़ रुपये जमा हैं, जिन्हें निवेशकों की अदायगी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब तक 1.13 लाख करोड़ के दावे
SEBI की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 1,13,504 करोड़ रुपये के दावे दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 26 लाख निवेशकों को 5,053 करोड़ रुपये पहले ही लौटाए जा चुके हैं। वहीं, 13.34 लाख निवेशकों के लगभग 27,849 करोड़ रुपये के दावे अभी जांच प्रक्रिया में हैं। अनुमान है कि दिसंबर 2026 तक और 32 लाख निवेशक अपने दावे पेश कर सकते हैं।

निवेशकों के लिए बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश उन छोटे-बड़े सभी निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण है, जो सालों से अपने पैसों की वापसी का इंतजार कर रहे थे। कोर्ट ने भरोसा दिलाया कि निवेशकों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा और उनकी रकम सुरक्षित तरीके से वापस करने के लिए सरकार और संस्थाएं हर स्तर पर कदम उठाएंगी। कोर्ट के बयान के बाद अब सहारा निवेशकों को राहत की डगर नजर आने लगी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उन लाखों परिवारों को उम्मीद दी है, जिनका खून-पसीने की कमाई वर्षों से अटकी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News