जब SP पर भड़क गए शांत रहने वाले CM मोहन! बोले-''मतलब क्या रह गया SP साहब फिर, आप कहो तो मैं ही कर लूं फिर!
Friday, Sep 12, 2025-10:38 PM (IST)

MP DESK (देश शर्मा): CM मोहन यादव आज रतलाम पहुंचे थे। उन्होंने सैलाना में बारिश से तबाह हो चुकी फसलो का जायजा लिया और किसानों के आंसू पोंछन की कोशिश की। उन्होंने किसानो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और मुआवजा दिया जाएगा । इसी दौरान एक अलग ही नजारा भी देखने को मिला जब सीएम SP से नाराज हो गए। एसपी की मौजूदगी में भी अव्यवस्था का आलम होने पर सीएम उनसे खफा दिखे। उन्होंने एसपी से वहीं बोल दिया कि अगर आप से नहीं हो पा रहा है तो मैं ही कर लूं।
अव्यवस्था को लेकर SP पर गुस्सा गए सीएम मोहन यादव!
दरअसल मोहन यादव एक खेत में खराब फसल का जायजा लेने पहुंचे तो ये वाक्या पेश आय़ा, वहां मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाए, जिससे सीएम मोहन नाराज हो गए । वो उठे और फौरन एसपी से कहा- 'मतलब क्या रह गया एसपी साहब फिर, मैं ही कर लूं तो, आप कहो तो मैं ही कर लेता हूं। आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर। मोहन यादव के इस गुस्साए अंदाज को देखकर एसपी को अवाक रह गए साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारी भी हैरान हो गए। लिहाजा SP ने स्तिथि को भांपते हुए फौरन सीएम के शब्दों का मान रखते हुए स्थिति को संभाला।
सीएम ने किसानों से बात करके हुए कहा कि उन्हे जानकारी मिली है कि सैलाना में 75 फीसदी फसल खराब हुई हे और कई जगह फसल गल गई हैं। अतिवृष्टि से सोयाबीन कि फसल खराब हुई है । जिले में 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे सोयाबीन की बुआई हुई है लेकिन सैलाना क्षेत्र में 80% सोयाबीन कि फसले अतिवृष्टि से खराब हो गई है। लिहाजा एसपी के साथ हुए इस वाक्या के बाद मोहन सामान्य हुए औऱ किसानों के साथ आत्मीयता के साथ मिलकर हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।