जब SP पर भड़क गए शांत रहने वाले CM मोहन! बोले-''मतलब क्या रह गया SP साहब फिर, आप कहो तो मैं ही कर लूं फिर!

Friday, Sep 12, 2025-10:38 PM (IST)

MP DESK (देश शर्मा): CM मोहन यादव आज रतलाम पहुंचे थे। उन्होंने सैलाना में बारिश से तबाह हो चुकी फसलो का जायजा लिया और किसानों के आंसू पोंछन की कोशिश की। उन्होंने किसानो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और मुआवजा दिया जाएगा । इसी दौरान एक अलग ही नजारा भी देखने को मिला जब सीएम SP से नाराज हो गए।  एसपी की मौजूदगी में भी अव्यवस्था का आलम होने पर सीएम उनसे खफा दिखे। उन्होंने एसपी से वहीं बोल दिया कि अगर आप से नहीं हो पा रहा है तो मैं ही कर लूं।

PunjabKesari

अव्यवस्था को लेकर SP पर गुस्सा गए सीएम मोहन यादव!

दरअसल मोहन यादव एक खेत में खराब फसल का जायजा लेने पहुंचे तो ये वाक्या पेश आय़ा,  वहां मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाए, जिससे सीएम मोहन नाराज हो गए । वो उठे और फौरन एसपी से कहा- 'मतलब क्या रह गया एसपी साहब फिर, मैं ही कर लूं तो, आप कहो तो मैं ही कर लेता हूं। आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर। मोहन यादव के इस गुस्साए अंदाज को देखकर एसपी को अवाक रह गए साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारी भी हैरान हो गए।  लिहाजा SP ने स्तिथि को भांपते हुए फौरन सीएम के शब्दों का मान रखते हुए स्थिति को संभाला।

PunjabKesari

सीएम ने किसानों से बात करके हुए कहा कि उन्हे जानकारी मिली है कि सैलाना में 75 फीसदी फसल खराब हुई हे और कई जगह फसल गल गई हैं। अतिवृष्टि से सोयाबीन कि फसल खराब हुई है । जिले में 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे सोयाबीन की बुआई हुई है लेकिन सैलाना क्षेत्र में 80% सोयाबीन कि फसले अतिवृष्टि से खराब हो गई है। लिहाजा एसपी के साथ हुए इस वाक्या के  बाद मोहन सामान्य हुए औऱ किसानों  के साथ आत्मीयता के साथ मिलकर हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News