उमंग सिंघार के बयान के विरोध में उनकी पत्नी, बोलीं- हर आदिवासी हिंदू, कांग्रेस ऐसे नेताओं को क्यों ढो रही?
Saturday, Sep 06, 2025-07:14 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान पर लगातार घिरते जा रहे हैं। सरकार और बीजेपी के बाद अब उनकी पत्नी पिंकी मुद्गल सिंघार भी खुलकर उनके खिलाफ मैदान में उतर आई हैं।
क्या बोलीं उमंग सिंघार की पत्नी?
पिंकी सिंघार ने उमंग सिंघार के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘उमंग सिंघार का यह कहना कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं, पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है। उनकी यह गलतफहमी है। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का हर आदिवासी खुद को हिंदू मानता है।’ उन्होंने कांग्रेस पर भी सवाल उठाए कि आखिर पार्टी ऐसे नेता को क्यों ढो रही है। पिंकी सिंघार ने कहा कि उमंग सिंघार कांग्रेस की जड़ों में नमक डालने का काम कर रहे हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप रहते हैं।
BJP विधायक संजय पाठक का भी किया जिक्र
बीजेपी विधायक संजय पाठक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब एक जज को फोन लगाने का मामला इतना बड़ा बना हुआ है, तब भी उमंग सिंघार की हिम्मत नहीं हुई कि इसे विधानसभा में उठाएं। उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या कांग्रेस इतनी मजबूर हो गई है कि उसके पास उमंग सिंघार के अलावा कोई दूसरा नेता नहीं बचा?’
‘जब हिंदू नहीं तो हिंदू लड़कियों से शादी क्यों?’
पिंकी सिंघार ने निजी हमला करते हुए कहा कि ‘जब उमंग सिंघार खुद को हिंदू नहीं मानते तो फिर क्यों वह लगातार हिंदू लड़कियों से शादी कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं?’