गाय के बछड़े पर बवाल! भाईजान कहने पर भड़के हिंदू नेता ने मारा जोरदार चांटा...तमाशा देखती रही पुलिस

Tuesday, Sep 09, 2025-03:21 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : मध्य प्रदेश के रतलाम में गाय के बछड़े के शव को लेकर बवाल हो गया। जहां कचरा गाड़ी में मृत शव रखते समय नीचे गिर गया। ऐसे में हिंदुवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस सबके बीच पुलिस प्रशासन की नाकामी भी नजर आई और मामले में मुस्लिम समुदाय भी कूद पड़ा और हालात और बिगड़ गए। दरअसल, गाय के बछड़े का शव नगरनिगम कर्मियों से कचरा गाड़ी से नीचे गिर गया। यह देखते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्षा पदाधिकारी समेत कई लोग भड़क गए। उन्होंने नगर निगम का ताला तोड़ दिया और परिसर में धरने पर बैठ गए। वे लोग कचरा गाड़ी के ड्राइवर और क्लीनर को मौके पर बुलाने और उनपर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस ने धरने दे रहे लोगों के बीच ड्राइवर और क्लीनर को पेश कर दिया जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों ने पुलिस के सामने ही ड्राइवर के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरु कर दी ऐसे में पुलिस तमाशा देखती रही। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर पर कार्यवाही करते हुए डीडी नगर थाने भिजवाया और मामले को शांत किया गया।

PunjabKesari

मुस्लिम समाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट

वहीं देर रात मुस्लिम समाज के लोग ड्राइवर सादिक कुरैशी के भाई के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान बड़ी संख्या मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे। सादिक कुरैशी की रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके भाई के साथ निगम परिसर में धरना दे रहे लोगों ने गाली गलौज की ओर मारपीट की। जिसका वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर देखा था। वीडियो में प्रदर्शन के दौरान मेरे भाई सादिक ने जब एक युवक को भाईजान शब्द बोला तो वो आक्रोशित हो गया और पुलिस के सामने ही उसके भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा और उसके साथी ने मेरे भाई को भाईजान बोलने से मना किया और गालियां देने लगा।

PunjabKesari

दअरसल मामला सोमवार सुबह का है, जहा नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी से सागोद रोड स्थित जैन बछड़े का शव बोरे में ठूंसकर भरा गया था। जो गिर गया था। जिसको लेकर हिंदू संघठन के लोग आक्रोशित हो गए थे और नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे थे। यहां गेट पर ताला लगाने से लोग ओर भड़क गए और नारेबाजी करते हुए पत्थर से ताला तोड़ने की कोशिश की। सूचना पर निगम कमिश्नर अनिल भाना व अन्य अधिकारी पहुंचे और चाबी से ताला खोला। इसके बाद सभी लोग धरने पर बैठ गए।

PunjabKesari

आक्रोशित लोगों ने  कमिश्नर अनिल भाना को कहा कि हम क्या आतंकवादी हैं जो गेट पर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक माह में इस तरह की यह दूसरी घटना है। रुपए लेकर कर्मचारी यह काम कर रहे हैं। इस दौरान जमकर बहस हुई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर, महापौर समेत निगम प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।  हंगामें की सूचना पर बड़ी संख्या में यह पुलिस तैनात हो गई। वही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डावर भी मौके पर पहुंची।  संगठन के लोगों का कहना था कि मौके पर ड्राइवर क्लीनर और दरोगा को बुलाया जाए और उनको निलंबित कर कानूनी कार्यवाही की जाए। PunjabKesari

कमिश्नर अनिल भाना ने ड्राइवर और हेल्पर को सेवा से पृथक करने की बात कही। आक्रोशित पदाधिकारियों कहना था कि हमारे सामने जोन प्रभारी, ड्राइवर और हेल्पर को लाया जाए। इस बात को लेकर काफी हंगामा चलता रहा। बाद में ड्राइवर और हेल्पर कचरा वाहन लेकर नगर निगम में पहुंचे लेकिन चुपचाप उन्हें पीछे के रास्ते अंदर कर दिया। तब पदाधिकारी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। दबाव में आकर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के आगे ड्राइवर सादिक कुरैशी और हेल्पर करण गौसर को पेश कर दिया और इस दौरान उनसे बछड़े का शव कहां से रखा पूछने लगे। ड्राइवर ने जब आक्रोशित भीड़ में खड़े व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए भाईजान शब्द बोला तो वहां मौजूद एक व्यक्ति और उसके साथी ने csp  और अन्य पुलिस कर्मियों के सामने गाई गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव भी किया। इसके बाद भीड़ निगम के सामने गाय के बछड़े का शव लेकर गई और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल भी मौके पर पहुंचे भीड़ से बात की और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को पूछताछ के लिए दिन दयाल नगर थाने पहुंचाया। 

PunjabKesari

वहीं ड्राइवर सादिक के साथ मारपीट के गालीगलौच के विरोध में देर रात स्टेशन रोड थाने पर बड़ी संख्या में कुरैशी समाज सहित मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। ड्राइवर सादिक कुरैशी के भाई सिद्धिक ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि मैंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा है कि नगर निगम परिसर में चल रहे प्रदर्शन के दौरान मेरे भाई सादिक ने जब भाईजान शब्द बोला तो वहां मौजूद एक व्यक्ति और उसके साथी ने मेरे भाई को भाईजान बोलने से मना किया और पुलिस  के सामने गालियां देने लगा और उसे चांटा मारकर मारपीट की। जिस पर पुलिस ने bns की धारा 296,115(2), 3(5) के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News