मुरैना प्रवास पर पहुंचे महाराज सिंधिया को समर्थकों ने सिर-आंखों पर बिठाया ! सिंधिया ने भी दी अनमोल सौगातें!
Saturday, Sep 13, 2025-07:30 PM (IST)

गुना (रानू शर्मा): मुरैना प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। मुरैना पहुंचे सिंधिया ने जिले को दो बड़ी सौगात दी है। जिले में पासपोर्ट ऑफिस का शुभारंभ किया और दूसरी सुकन्या योजना के तहत 38 बालिकाओं को पासबुक प्रदान की।
गुना, शिवपुरी, अशोक नगर संसदीय क्षेत्र की बेटियों के लिए संकल्प
ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर को मुरैना पहुंचे थे, इस दौरान पहले वो पोस्ट ऑफिस पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना करके पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया । उसके बाद टाउन हॉल में सुकन्या योजना के तहत कन्याओं को लाभान्वित किया। सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सुकन्या योजना के तहत नए खाते खोले जा रहे हैं। मैंने एक संकल्प लिया है कि गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, संसदीय क्षेत्र में 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक जितनी बेटियां का जन्मदिन जिलों में होगा उनके खाता खोलने के लिए जो 500 रुपए लगाया जाता है उसको हर महीने परिवार का मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया लगाएगा।
मध्य प्रदेश के भविष्य को विकसित करना है। और देश में अपना योगदान देना है तो छोटी सी शुरुआत सबको करनी चाहिए और जितनी भी सुकन्या योजना के तहत आज के बाद खाते मुरैना में खोले जाएंगे उन खातों को एक-एक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से खोलें।
कैलारस में बंद पड़े शुगर कारखाने के लिए काम करेंगे-सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मुरैना जिले में 24 जुलाई से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 34,347 खाते खोले जा चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 28,04,399 और संपूर्ण भारत में 3,64,51,194 खाते खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय नागरिकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। इसी क्रम में मुरैना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुरैना प्रधान डाकघर में यह केंद्र स्थापित किया गया है।
वहीं कैलारस में बंद पड़े शुगर कारखाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि शिवमंगल जी एदलसिंह जी सब लोग कार्य कर रहे हैं और इसका हल निकालने का काम करेंगे। एयरपोर्ट ऑफ़ इंडिया ने जो एयरपोर्ट बनाया गया है और आलू अनुसंधान में जो जमीन दी है उसके लिए हम आलू अनुसंधान के कृतज्ञ है। अनुसंधान के विकास के लिए कुछ राशि उन्हें दी जाएगी। लेकिन आलू अनुसंधान केंद्र हमारी मंत्रालय के अंतर्गत नहीं है।इस लिए उसका विकास और उसकी प्रगति करना कृषि मंत्री जी का काम है इसलिए यह बात आपकी हम कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस की आदत है देश को कैसे नीचे दिखाया जाए-सिंधिया
वहीं कांग्रेस पर वार करते हुए सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी आदिवासियों की जमीन को अडानी को देने की बात कहकर राजनीति कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की आदत है देश को कैसे नीचे दिखाना है और कैसे सेना का अपमान करना है। यह कांग्रेस की पद्धति बन चुकी है लेकिन कांग्रेस को जवाब देश की जनता ने एक बार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बार-बार दे दिया है।