एक ही परिवार के 4 लोगों की खौफनाक हत्या! घर से आ रही तेज बदबू से फैली सनसनी, फर्श-दीवारों पर फैला खून

Thursday, Sep 11, 2025-02:23 PM (IST)

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिल दहला देने वाली एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के 4 लोगों का बेरहमी से हत्या के बाद दफनाए जाने की आशंका है। घटना जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले की है। शुक्रवार को घर से बदबू आने से लोगों को घटना की जानकारी लगी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को टीम को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक बुधराम उरांव पिता चमार सिंह के परिवार के सदस्य कई दिनों से लापता थे। मोहल्ले में बंद पड़े घर से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर जब भीतर देखा तो दीवारों और फर्श पर खून के छींटे पाए गए, जिससे अंदेशा गहरा गया कि यहां किसी वीभत्स अपराध को अंजाम दिया गया है।

घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि खुदाई के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने शव दफन हैं। इस सनसनीखेज मामले ने रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। किसी भी सबूत से छेड़छाड़ न हो सके इसलिए अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबित जांच पड़ताल के बाद ही मामले की अधिकारिक पुष्टि की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News