मुरैना में खाद को लेकर भिड़े किसान, उपज मंडी में जमकर चली लाठियां, कई घायल..
Monday, Sep 15, 2025-01:52 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खाद की किल्लत को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बन रही है। सोमवार को कृषि उपज मंडी परिसर में खाद वितरण के दौरान किसानों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, खाद लेने के लिए किसान देर रात से ही लाइन में लगे हुए थे। सुबह लाइन में लगने को लेकर दो किसानों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
इस दौरान जमकर लाठियां चलीं, जिसमें करीब आधा दर्जन किसान घायल हो गए। घटना के समय मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी, जिसके कारण विवाद और बढ़ गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जा रहा है कि मुरैना में पिछले कई दिनों से खाद की आपूर्ति को लेकर किसानों में असंतोष बना हुआ है और जगह-जगह विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।