शिवनाथ नदी में छलांग लगाने वाले सत्य पाल बसंल का बरामद, आत्महत्या या हत्या? जांच जारी
Thursday, Sep 25, 2025-09:07 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के मोहन दुर्ग क्षेत्र के कादम्बरी निवासी सत्य पाल बसंल की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपने घर से अपनी निजी कार (CG 07 CD 5759) में निकले थे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई जब कई घंटे बीतने के बावजूद उनका कोई संपर्क नहीं हो सका।
गाड़ी मिली, पर इंसान नही
बुधवार शाम को सत्य पाल की कार डोमा पथरिया एनीकट के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। मौके की स्थिति से यह आशंका जताई गई कि उन्होंने समीप बहने वाली शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया।
24 घंटे बाद मिला शव, 20 किमी दूर बरामदगी
लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद, गुरुवार शाम को परपोडा घाट (देवकर) क्षेत्र में नदी से एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान सत्य पाल बसंल के रूप में की गई। SDRF ने बताया कि शव घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंचा था।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या, लेकिन
धमधा के एसडीओपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौत की वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगा।
सवाल खड़े कर रही है मौत की परिस्थितियां
स्थानीय लोगों और परिजनों में इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सत्य पाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति माने जाते थे। उनके इस तरह अचानक लापता होकर आत्महत्या कर लेना कई लोगों को संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस अब मृतक का मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, CCTV फुटेज, और अन्य डिजिटल साक्ष्य खंगालने में जुटी है ताकि यह साफ हो सके कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी साजिशन हत्या का।