प्रेमी ने ठुकराई शादी, इंदौर में छात्रा ने ज़हर खाकर लगाई आग, सुसाइड नोट बरामद
Monday, Sep 15, 2025-02:32 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने पहले ज़हर खाया और फिर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। संभवतः प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक युवती ने अपने घर में पहले ज़हर खाया और उसके बाद गैस सिलेंडर की नली खोलकर ख़ुद को आग के हवाले कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ की रहने वाली कृति ने पहले ज़हर खाया और फिर किचन में जाकर गैस सिलेंडर की नली खोली और आग लगा दी। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन मौके पर पहुँचे और तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस पूरे मामले में युवती ने 6 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें माता-पिता से माफ़ी माँगने का ज़िक्र है। साथ ही प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ सकता है। फिलहाल किसी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस पूरे मामले में एक युवक का नाम सामने आया है, जो सुसाइड नोट में लिखा गया है। परिजनों के बयान होना अभी बाकी हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।