ग्वालियर में निकली रहस्यमयी सुरंग: नदी गेट चौराहे पर सड़क धंसी, गहराई देख कर हैरान हो रहे लोग

Saturday, Sep 13, 2025-10:56 AM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): शहर के नदी गेट चौराहे पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के पास सड़क अचानक धंस गई। सड़क धंसकने से करीब 15 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग नजर आई, जिसका अंतिम छोर दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संभवतः स्टेट टाइम का पुराना नाला या फिर स्वर्ण रेखा नदी का पुराना जल प्रवाह मार्ग हो सकता है। सुरंग की गहराई और चौड़ाई इतनी अधिक है कि इससे हादसे का खतरा बढ़ गया है।

PunjabKesariइससे पहले चेतकपुरी रोड़ पर भी सड़क धंसने की घटना हो चुकी है। अब नदी गेट चौराहे पर सड़क धंसने से लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि शहर में लगातार सड़कों के धंसकने के बावजूद निगम व जनकार्य विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ऐसी कई सड़कें धंसक रही हैं, जिन पर अमृत प्रोजेक्ट-1 और 15वें वित्त आयोग की राशि से सीवर और पानी की लाइनें डाली जा रही हैं। इसके बाद भी इंजीनियरों की लापरवाही साफ झलक रही है। स्थानीय लोग हादसों से बचने के लिए गड्ढों में पेड़ों की टहनियां और टीन की चादरें डालकर अस्थायी इंतजाम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News