नीमच में चंबल नदी में डूबा मजदूर, एनडीआरएफ कर रही तलाश...
Friday, Sep 19, 2025-11:50 AM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के खिमला गांव के पास जल जीवन मिशन के तहत दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार दोपहर को रामपुरा निवासी एक मजदूर चंबल नदी में डूब गया। देर रात तक शव की तलाश की जाती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रामपुरा थाना प्रभारी विजय सागरिया ने बताया कि अंधेरा अधिक हो जाने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। अब शुक्रवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार, जिले में घरों तक नल से पानी पहुँचाने के लिए चंबल नदी से पाइपलाइन बिछाने का काम दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत खिमला के पास नदी के बीच में एक प्लांट का निर्माण कार्य जारी है।
गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे समीर (20) पुत्र शेख सलीम, निवासी रामपुरा, खाना खाने के बाद नहाने के लिए चंबल नदी में कूद गया। कुछ देर बाद जब वह दिखाई नहीं दिया, तो अन्य मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर रामपुरा टीआई विजय सागरिया मौके पर पहुँचे और एनडीआरएफ टीम को बुलाया। नाव और स्टीमर की मदद से शव की तलाश शुरू की गई, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला। अब शुक्रवार सुबह दोबारा खोज अभियान चलाया जाएगा।