नीमच में 8 करोड़ का नशीला माल नष्ट, 15 टन अवैध मादक पदार्थों को जलाया गया

Friday, Sep 26, 2025-09:20 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : गृह मंत्रालय के विशेष अभियान “ड्रग डिस्ट्रक्शन 26.09.2025” के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। उज्जैन जोन के सात जिलों से जब्त किए गए करीब 15 टन नशीले पदार्थों को नीमच जिले के खोर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के बॉयलर में नष्ट किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

शामिल जिले और जब्त सामग्री

यह कार्रवाई नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा जिलों से जब्त माल पर की गई। नष्ट की गई खेप में डोडाचूरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी और चरस शामिल थे।

PunjabKesari

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

कार्रवाई के दौरान रतलाम और उज्जैन जोन के दो डीआईजी, चार जिलों के एसपी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

डीआईजी का बयान

रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा-“यह नशा तस्करों पर एक बड़ा प्रहार है। इस तरह की सख्त कार्रवाई से तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News