EOW का बड़ा एक्शन! पूर्व CM भूपेश बघेल कार्यालय में उप सचिव पद पर रही सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क
Tuesday, Sep 23, 2025-10:48 PM (IST)

(रायपुर): छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया की आठ करोड़ रुपये मूल्य की 16 संपत्तियां कुर्क कर दी हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के तहत की गई है।
EOW की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, इन संपत्तियों में रायपुर, दुर्ग और भिलाई स्थित फ्लैट, प्लॉट, व्यावसायिक परिसरों और कृषि भूमि शामिल हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि ये संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित धन से खरीदी गई थीं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उप सचिव पद पर तैनात थी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उप सचिव पद पर तैनात रही सौम्या चौरसिया की आठ करोड़ रुपये मूल्य की 16 अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। रायपुर की विशेष अदालत ने सौम्या चौरसिया द्वारा अर्जित की गई 16 बेनामी अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया। ईओडब्ल्यू ने चौरसिया पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि उन्होंने लगभग 47 करोड़ रुपये मूल्य की 45 अचल संपत्तियां अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थीं।
इनमें से करीब 39 करोड़ रुपये की 29 संपत्तियां पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोयला शुल्क घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच सिलसिले में कुर्क कर चुका हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2022 में चौरसिया को कोयला शुल्क घोटाले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। EOW अधिकारियों का कहना है कि संपत्तियों की कुर्की की जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालयों को भेज दी गई है, ताकि इन संपत्तियों के लेनदेन या हस्तांतरण पर रोक लग सके। जांच एजेंसी अब इन संपत्तियों के स्रोत और लेन-देन के बारे में विस्तृत पूछताछ करेगी।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कसने की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।