शराब घोटाला : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में ACB–EOW की एक साथ छापेमारी

Sunday, Sep 21, 2025-06:41 PM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में ACB–EOW ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत प्रदेशभर के 10 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक राजधानी रायपुर में ही 3 से 4 ठिकानों पर रेड की गई। इनमें देवनगरी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव का घर भी शामिल है। यहां टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

PunjabKesariईडी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस शासनकाल (2019–2022) के दौरान लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची गई थी। इस घोटाले से प्रदेश के राजस्व विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि शराब की बोतलों को स्कैनिंग से बचाने के लिए नकली होलोग्राम तैयार किए गए थे। 

इसके लिए नोएडा स्थित PHSE (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी को टेंडर दिया गया था। फिलहाल EOW की टीमें छापेमारी कर दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच में जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News