रीवा में खाद माफियाओं पर प्रशासन का बड़ा वार, एसडीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप
Wednesday, Sep 17, 2025-11:17 AM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा। जिले में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम पहचान छिपाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित सीताराम खाद बीज केंद्र पर पहुँचीं। हालात का जायजा लेने के बाद जैसे ही स्थिति संदिग्ध लगी, एसडीएम ने मौके पर ही छापा मार दिया।
जांच के दौरान पाया गया कि संचालक द्वारा खाद की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अनियमित ढंग से की जा रही थी। जब एसडीएम ने सवाल पूछे तो संचालक ने हाथ जोड़कर मैनेजमेंट की बात कहते हुए मामले को टालने की कोशिश की। इस पर एसडीएम भड़क उठीं और तत्काल दुकान को बंद कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद एसडीएम पुलिस टीम को साथ लेकर सीधे गोदाम पहुँचीं और वहाँ भी गहन जांच की। कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।