शादीशुदा औरतों को 8-8 सालों से ब्लैकमेल कर रहा रंजीत सिंह! 2 और पोस्ट शेयर करके राधिका की चेतावनी! दीपावली को मेरा जन्मदिन,उसी दिन इस रावण का करूंगी दहन!

Sunday, Sep 21, 2025-05:09 PM (IST)

सचिन बहरानी (इंदौर): इंदौर में डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक और आफत गले पड़ते दिखाई दे रही है ।  सोशल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राधिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर दो और पोस्ट शेयर करते हुए रंजीत सिंह पर और गंभीर आरोप लगाए हैं।  राधिका ने ट्रैफिक हेड कांट्रेबल रंजीत सिंह पर एक अन्य महिला से पैसे मांगने के संगीन आरोप लगा रही है। उसने कहा कि जल्द ही वह महिला भी रंजीत सिंह के खिलाफ सामने आने वाली है और उसकी करतूतों का पर्दाफाश करेगी।

PunjabKesari

युवती ने इसका ऑडियो भी शेयर किया है।  रंजीत पर महिला से पैसे मांगने के साथ ही ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं।  वीडियो में राधिका सिंह रंजीत पर बडे खुलासे की चेतावनी देते हुए दिखाई दे रही है।  युवती कह रही है कि दीवापली आने वाली है और दीपावली को ही उसका जन्मदिन भी है, इस दिन इस रावण का दहन मैं करूंगी।

PunjabKesari

राधिका ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये आदमी शादीशुदा औरतों को पिछले आठ-आठ दस सालों से ब्लैकमेल कर रहा है । यहीं नही राधिका ने कहा कि जो बंदा अपने बच्चों की फीस भरने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है वो मुझे पैसे देगा, ये सोचने वाली बात है। मैरिड औरतें इसके जाल में फंस जाती है लेकिन सामने आने से डरती हैं क्योंकि उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी के टूटने का डर होता है, लेकिन अब ये फंस गया है और एक्टिंग करता है मरने की, हास्पिटल जाने की।

 

राधिका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा

 

PunjabKesari

ये तुम्हारा फेमस सेलिब्रिटी....हाथ जोड़कर पैसे मांग रहा है...किसी ओर औरत से.... ऐसी भीख मांगकर चला रहा था ये अपनी जिंदगी...ऑडियो सुनकर ओर मजा आया...मुझे ये अन्य किसी महिला ने भेजा हे....

वहीं राधिका ने दावा करते हुए आगे कहा कि जितने पैसे रंजीत सिंह ने देखे भी नहीं हैं जितने उसके अकाउंट में है। सबसे बड़ी बात कि जिसके पास बच्चों की फीस भरने के लिए  पैसे नहीं हैं वो किसी को पैसे देगा... जो खुद मांग-मांग कर काम चला रहा है। लिहाजा दीपावली को इस रावण का दहन खुद करेगी। फिलहाल मामले में रंजीत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News