आबकारी घोटाला: पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की तैयारी में EOW

Wednesday, Sep 24, 2025-10:08 AM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): आबकारी घोटाला में ईडी के द्वारा गिरफ्तार रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल के खिलाफ इओडब्लू ने ACB/EOW स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन पेश किया है। मंगलवार देर शाम कोर्ट में पेश आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। आपको बता दें कि, आबकारी घोटाले की जांच ईडी के अलावा EOW भी कर रहा है। ईओडब्लू के प्रोडक्शन वारंट आवेदन स्वीकार होने के बाद चैतन्य बघेल को बुधवार 24 सितंबर को भोजनावकाश के बाद सेंट्रल जेल से एसीबी स्पेशल कोर्ट लाया जा सकता है। चैतन्य के कोर्ट में पेश होते ही ईओडब्लू चैतन्य को गिरफ्तार करेगी और अदालत से रिमांड आवेदन लगा सकती है। 

अब कितने दिन का पुलिस रिमांड स्पेशल कोर्ट स्वीकार करेगी ये दोनों पक्षों की बहस के बाद ही तय हो पायेगा। आपको बता दें कि, मंगलवार 23 सितंबर को चैतन्य बघेल की ओर से हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी गई है, लेकिन याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी हाईकोर्ट में चैतन्य बघेल के द्वारा ईओडब्लू के खिलाफ अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी, और तब हाईकोर्ट ने यह लिबर्टी देते हुए याचिका खारिज की थी कि, इसे निचली अदालत में पेश करें। निचली अदालत इस आवेदन को प्राथमिकता से सुनेगा और उसके बाद ही कोई अग्रिम आदेश जारी करेगा। 

यह आदेश ठीक उस वक्त जारी हुआ था जबकि ईओडब्लू द्वारा जारी कराए प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में चैतन्य बघेल को जेल से कोर्ट लाया जा चुका था। हाईकोर्ट के आदेश और दी गई लिबर्टी के आलोक में तब चैतन्य को ईओडब्लू ना तो गिरफ्तार कर पाई और ना ही रिमांड पर ले पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News