भाजपा नेता निकला ड्रग तस्कर, 350 करोड़ के MD ड्रग्स का भंडाफोड़, गाड़ियों से करोड़ों का माल व मशीनें जब्त
Saturday, Sep 13, 2025-01:19 PM (IST)

आगर (सय्यद जाफर हुसैन) : मध्य प्रदेश के आगर जिले में नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। भाजपा तनोड़िया मंडल उपाध्यक्ष राहुल आंजना का नाम करोड़ों रुपए के ड्रग कारोबार में सामने आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दो गाड़ियों मारुति अर्टिगा और एग्निस से एमडी ड्रग बनाने की मशीन और 9.250 किलो केटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग, 4 मोबाइल और एमडी ड्रग बनाने में उपयोग किया जाने वाला अमोनियम क्लोराइड पावडर 12.100 ग्राम सहित 35 लीटर मादक पदार्थ बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। हालांकि भाजपा नेता फरार होने में कामयाब हो गया। आगर पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त सामान की कीमत 5 करोड़ रुपए हैं। एसपी विनोद सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारों के अनुसार जब्त किया गया नशीला पदार्थ कैटामाइन नशे की दुनिया में बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि एक किलो कैटामाइन से लगभग 10 किलो एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) तैयार किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में कैटामाइन को अमोनियम नाइट्रेट और स्प्रिट से मशीन द्वारा रिफाइन किया जाता है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए कैटामाइन सहित अन्य सामान की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
भाजपा नेता एमडी ड्रग्स फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसलिए कैटामाइन और फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली मशीनें मंगवाई गई थी। वह 9 किग्रा कैटामाइन से 72 किग्रा एमडी ड्रग्स बनाने की तैयारी में था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 350 करोड़ होती। इससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी में सारा सामान जब्त कर लिया।
ऐसे हुआ भंडाफोड़
आगर पुलिस को मुखबिरी से इलाके मे अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, कोतवाली टीआई शशि उपाध्याय समेत बल ने शुक्रवार को गणेश गोशाला के पास बड़ौद रोड पर गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी दौरान शक के आधार पर दो कारों की तलाशी ली गई। जिनमें से कैटामाइन ड्रग्स के साथ एमडी ड्रग्स बनाने वाली मशीनें व उपकरण बरामद हुई। कारों से दो आरोपी ईश्वर पिता तोलाराम मालवीय निवासी थड़ौदा व दौलत पिता बापूसिंह आंजना निवासी गुराड़िया बड़ौद को गिरफ्तार किया। भाजपा नेता तनोड़िया मंडल उपाध्यक्ष व थड़ौदा सरपंच का बेटा राहुल पिता सेवाराम आंजना भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली है, जहां से पुलिस को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले है। फरार चल रहे राहुल आंजना की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े और बड़े नाम जल्द सामने आएंगे।
मोबाइल डाटा और बैंक खातों से सनसनीखेज खुलासे की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार जब्ती में पुलिस को राहुल आंजना के पिछले दो सालों का मोबाइल डाटा हाथ लगा है। इसमें न सिर्फ बड़े सप्लायर और खरीदारों के बीच हुई बातचीत और सौदों के अहम सबूत मिले हैं, बल्कि ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस की जांच में राहुल आंजना के बैंक खातों में पिछले दो वर्षों में हुए लेनदेन और संदिग्ध रकम के ट्रांजेक्शन भी उजागर होने की आशंका है।
भाजपा नेता से जुड़ी जिम्मेदारियां और राजनीतिक संरक्षण के आरोप
राहुल आंजना पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रह चुका है। वर्तमान में वह तनोड़िया भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत का सरपंच प्रतिनिधि है। कार्रवाई के बाद उसके प्रदेश और क्षेत्र के बड़े नेताओं के साथ खिंचवाए गए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और हालिया खुलासों के चलते उस पर राजनीतिक संरक्षण के आरोप भी लगने लगे हैं।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस मामले में विपक्ष की कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी तंवर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है सरकार के सान्निध्य में ही इनके नेता अवैध कारोबार कर रहे हैं और इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।