सिंगरौली में खनिज विभाग की रेड: 8 लाख की अवैध रेत ज़ब्त, भू-स्वामी पर केस

Friday, Sep 19, 2025-01:48 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में माइनिंग विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण जब्त किया है.जब्त रेत की मात्रा 200 घन मीटर बताई गई है.विभाग ने भू स्वामियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

गुरुवार को शाम करीब 4 बजे माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने राजस्व अमले के साथ देवसर के सहुआर गांव में दबिश दी.यहां विभाग को तीन अलग अलग स्थानो से तकरीबन 68 ट्रॉली रेत का का स्टॉक मिला है.जिसकी कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है.यह रेत बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से भंडारण की गई थी.

PunjabKesariजिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने जानकारी दी कि कई दिनों से अवैध भंडारण की सूचना मिल रही थी.जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है.

हालांकि माइनिंग की टीम पहुंचते ही एक भू स्वामी ने यह दावा किया है कि उसकी जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेत का भंडारण किया है.फिलहाल माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने सभी भू स्वामियों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्यवाही करने की बात कही है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News