केंद्रीय मंत्री के घर रेत माफिया बेखौफ! कार्रवाई करने आई माइनिंग विभाग की टीम पर हमला, जान बचाकर भागी टीम!
Friday, Sep 12, 2025-05:32 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय):सीहोर से गुंडागर्दी का गंभीर मामला सामने आया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर रेत माफिया बेलगाम लगते हैं । गुंडागर्दी का आलम ये है कि उन्होंने माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। बुदनी के बावरी घाट पर रेत माफियाओं ने हद पार करते हुए माइनिंग टीम पर ही हमले को अंजाम दे डाला।
बावरी घाट पर रेत माफियाओं ने माइनिंग टीम पर कर दिया हमला
अवैध खनन की सूचना मिलने पर माइनिंग विभाग की एक टीम बावरी घाट पर कार्रवाई करने पहुंची तो रेत माफियाओं ने टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। टीम को जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।
वहीं इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या रेत माफियाओं का नेटवर्क और ताकत कितनी बढ़ चुकी है कि वो शासन और प्रशासन से दो-दो हाथ करने से भी पीछे नहीं हट रहा है । आपको बता दें मध्य प्रदेश में 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर पूरी तरह से रोक है लेकिन इसके बावजूद बुदनी के बावरी घाट पर बेखौफ होकर रेत माफिया नर्मदा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं।