सिंगरौली कांड: मां के रोने से बच गया नवजात, 8 लाख में सौदे की थी साजिश
Thursday, Sep 25, 2025-12:14 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया, जब एक नवजात शिशु को नकद रकम देकर किसी रिश्तेदार को सौंपने की कोशिश रुकवाई गई। अस्पताल के सजग स्टाफ की तत्परता के कारण माना जा रहा था कि लगभग 8 लाख रुपये के लेन-देने पर यह सौदा रोका गया।
प्रसूता मंजू साकेत (32), जो कसुआ राजा की रहने वाली हैं, ने सोमवार रात पुत्र को जन्म दिया। जन्म के कुछ ही घंटों बाद उनके पति अनिल कुमार साकेत ने नवजात को अस्पताल से बाहर ले जाने की कोशिश की। इस पर मंजू ने जोरदार रोष जताते हुए कहा कि बच्चा बेचा जा रहा है और मदद के लिए चिल्लाई।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुँची पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को हिरासत में लेकर स्थिति की तलाशी ली। पूछताछ में घटना का पूरा तार-तौह हुआ तो पता चला कि यह पारिवारिक व्यवस्था पर आधारित था — मंजू के ननिहाल में एक महिला है जिसका कोई संतान नहीं है और पहले से सहमति बन चुकी थी कि बेटे का जन्म होने पर बच्चा दे दिया जाएगा।
जांच में यह भी सामने आया कि सौदे के लिए मौके पर 4 लाख रुपए नकद भी लाए गए थे। पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और विस्तृत जाँच जारी है। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रियाओं के तहत बच्चों के 'देने-लेने' का काम केवल बाल कल्याण समिति के माध्यम से ही संभव है।