एमवाय अस्पताल कांड: नवजातों को चूहों ने कुतरा, विभागाध्यक्ष निलंबित - अधीक्षक को नोटिस

Thursday, Sep 11, 2025-03:02 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। अब इस बड़ी लापरवाही को लेकर तीन लोगों पर कार्रवाई हुई है। पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉक्टर को हटाया गया है और विभागाध्यक्ष को बदला गया है। वहीं एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पर भी एक्शन लिया गया है और उनकी जगह दूसरे को प्रभार सौंपा गया है।

अपनी लापरवाहियों के लिए देशभर में कुख्यात हो चुके प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एमवाय में हाल ही में नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया था। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने घटना के दौरान विभागाध्यक्ष रहे डॉ. मनोज जोशी को निलंबित कर दिया है।

इस मामले में डीन ने बताया कि पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को हटा दिया गया है और उनसे प्रभार लेकर डॉ. अशोक लड्ढा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्रवाई राज्य स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य तरुण राठी को सौंपी गई थी।

PunjabKesariवहीं, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलते ही वे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 15 दिन के अवकाश पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अस्पताल का प्रभार डॉ. बसंत निगवाल को सौंपा गया है।

बच्चों की मौत के मामले में फिलहाल तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, जबकि कुछ जिम्मेदारों को फिलहाल बचा लिया गया है। उम्मीद है कि मामले में जल्द ही और भी जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News