प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में फिर बड़ा कांड,अब नर्स ने किया ऐसा कारनामा कि हो गई सस्पेंड

Friday, Jan 09, 2026-04:23 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से लापरवाही का एक संगीन मामला सामने आया है। दरसअल ये मामला इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों एमवाय से आया है। एमवाय अस्पताल फिर एक कांड को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल  अब चेस्ट वार्ड में नर्स की गलती से डेढ़ माह के मासूम बच्चे का अंगूठा कटने की खबर है। इस घटन के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

नर्स ने मासूम बच्चे का काट दिया अंगूठा

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक  बेटमा से निमोनिया के उपचार के लिए एक बच्चे को चेस्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था।  नर्स मासूम बच्चे के हाथ में लगे टेप को कैंची से काट रही थी लेकिन इसी दौरान कांड हो गया। अब इसे नर्स की लापरवाही ही कहा जाएगा कि कैंची बच्चे के अंगूठे पर लग गई और मासूम का अंगूठा कट गया। इसकी जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

तत्काल इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया बच्चा

घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। वही गंभीर घटना के बाद बच्चे को तत्काल इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने ऑपरेशन करके कटे हुए अंगूठे को ठीक कर दिया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे की स्थिति स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

वहीं दूसरी ओर मामले की संजीदगी को  देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। मामले में संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया है, जबकि  तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है। लिहाजा इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News