सिंगरौली: गुमशुदा बच्ची को मात्र 8 घंटे में ढूंढ लाई पुलिस, त्वरित कार्रवाई के लिए SP ने दिया इनाम
Saturday, Sep 13, 2025-08:48 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को 8 घंटे में ढूंढ लिया। एसपी मनीष खत्री ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया है।
शुक्रवार को सोनभद्र निवासी एक महिला ने 7 वर्षीय बेटी के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। महिला अपनी बेटी को सुबह स्कूल पहुंचा कर ड्यूटी पर गई थी। इसी बीच साढ़े 11 बजे उसकी बेटी स्कूल से आई और बैग रखकर कहीं चली गई। जाते समय उसने बहन को बताया था कि वह सहेली के साथ जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस की 2 टीमें लापता बच्ची को ढूंढने में जुट गईं। पुलिस ने बच्ची के घर से लेकर स्कूल के बीच लगभग 50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक कैमरे में बच्ची अपनी सहेली के साथ जाती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए पुलिस स्कूल टीचर और आसपास के कई लोगों को कैमरे की फुटेज दिखाई। देर रात लगभग 1:30 बजे बच्ची के सहेली की पहचान हुई। पुलिस ने साइबर सेल से तत्काल मोबाइल लोकेशन के आधार पर सहेली के घर पहुंच गई। रात लगभग 3 बजे पुलिस ने बच्ची को उसकी सहेली के घर पर पाया। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता को देखते हुए सभी से घरों और प्रतिष्ठानो में कैमरे लगाने की अपील की है।