नीमच में चंबल नदी में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, 8 फाइटर मशीनें जब्त कर नष्ट

Friday, Sep 12, 2025-03:56 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने गुरुवार को मनासा तहसील के कुंडला खानखेड़ी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने चंबल नदी के डूब क्षेत्र से अवैध रूप से रेत निकाल रही 8 फाइटर मशीनों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि ये मशीनें काफी बड़ी होती हैं और पानी अधिक होने के कारण इन्हें डूब क्षेत्र के पास ही नष्ट किया गया।

PunjabKesariकार्रवाई के दौरान मनासा एसडीओ राजस्व किरण आंजना, तहसीलदार मुकेश निगम, मृगेंद्र सिसोदिया, नवीन छतरोले सहित राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News