MP में फ्री राशन में बड़ा अपडेट: 15 लाख नए लाभार्थियों के नाम PDS में जुड़ेंगे
Monday, Sep 22, 2025-12:25 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही लगभग 15 लाख नए पात्र लोगों के नाम PDS सूची में जोड़े जाएंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सिस्टम की सफाई के लिए ई-KYC प्रक्रिया शुरू की है। इस अभियान में अब तक 24 लाख से अधिक ऐसे लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं, जो असल में पात्र नहीं थे।
इसमें मृतक व्यक्तियों के नाम, फर्जी कार्ड धारक और लंबे समय से राशन न लेने वाले लोग शामिल हैं। विभाग ने बताया कि अब से नए आवेदन केवल ई-KYC के जरिए ही मंजूर होंगे। इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी राशन दुकान या ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक विवरण के साथ आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि पात्र लाभार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी, जबकि अपात्र नाम लगातार हटाते रहेंगे। इस कदम से न सिर्फ सरकारी संसाधनों की बचत होगी, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों तक राशन का लाभ सीधे पहुंच सकेगा। राज्य में कुल 5.5 करोड़ से ज्यादा लोग PDS का लाभ ले रहे हैं, और यह सुधार उन्हें और मजबूत और विश्वसनीय बनाएगा।