पराई औरत के चक्कर में खूनी खेल! युवक ने बुजुर्ग समेत 3 पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस

Friday, Sep 26, 2025-01:59 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले के बरूड थाना क्षेत्र के बेजापूरा गांव में बीती रात पत्नी को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोपी भाईराम ने गांव पहुंचकर एक बुजुर्ग और उसके दो बेटों पर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें देर रात अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, भाईराम और परला का पत्नी को लेकर विवाद था। परला नामक युवक की पत्नी ललिता कुछ समय पहले अपने बच्चों को छोड़कर आरोपी भाईराम के साथ रहने चली गई थी। सामाजिक स्तर पर समझौते के बाद मात्र पांच दिन पहले ही ललिता वापस परला और अपने बच्चों के पास लौट आई। इसी बात से नाराज भाईराम गुरुवार देर रात करीब 9 बजे बेजापूरा पहुंचा और परला, उसके पिता भाईला (गांव के सरपंच पति) और भाई गंदास पर हमला बोल दिया।

PunjabKesari

हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए। परला और बुजुर्ग भाईला के शरीर पर जगह-जगह चाकू के गहरे वार लगे, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। देर रात घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर करने की सलाह दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बरूड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News