खैरागढ़ में बेकाबू एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत, घर में घुसा वाहन लापरवाही बनी जानलेवा
Friday, Sep 12, 2025-11:18 AM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार को शांत सड़कों पर एक ऐसी भयावह घटना घटी, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। एक अनियंत्रित एंबुलेंस न केवल 27 वर्षीय युवक की जान ले गई, बल्कि घर की दीवार तोड़ते हुए दो अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। यह हादसा दाऊचौरा नाका क्षेत्र में हुआ, जहां रविकांत साहू नामक युवक अपने गांव दीवानभेड़ी लौट रहा था।
कैसे हुआ हादस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस बेहद तेज रफ्तार में थी और चालक नशे में नजर आ रहा था। वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और सीधे सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार को तोड़ते हुए भीतर घुस गया। इसी समय, सामने से आ रहे रविकांत साहू इसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रविकांत की मौके पर ही मौत हो गई।
घर के अंदर खड़ी दो गाड़ियों – एक कार और एक स्कूटर – को भी गंभीर नुकसान हुआ है। हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
शोक में डूबा परिवार
रविकांत साहू, जो पेशे से एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, उनके आकस्मिक निधन से गांव दीवानभेड़ी और खैरागढ़ क्षेत्र में मातम का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। आसपास के लोगों में भी आक्रोश है कि आखिर कब तक सार्वजनिक वाहन चालकों की लापरवाही इस तरह की जानलेवा घटनाओं को जन्म देती रहेगी।
जीवन रक्षक बना जानलेवा – कौन है जिम्मेदार?
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि एंबुलेंस एक ऐसा वाहन है जिसे जीवन बचाने के लिए सड़कों पर प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन जब वही वाहन नशे में धुत चालक के हवाले हो, तो वह मौत की मशीन बन जाता है।