शराब पीते पीते मामूली विवाद खूनी खेल में बदला, हत्या के बाद जलाया शव...

Saturday, Sep 20, 2025-01:09 PM (IST)

दतिया (नवल यादव) : मध्य प्रदेश के दतिया में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा से रिश्तेदारी में खून का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शराब पीने के दौरान विवाद में एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

PunjabKesari

पीड़िता श्रीदेवी कंजर (35) ने आरोप लगाया है कि उसके पिता विद्या कंजर (60) की हत्या रिश्तेदार अमृत कंजर ने पत्थर से वार करके की। हत्या के बाद आरोपी ने धमकी देकर चुप रहने को कहा और 10 लाख रुपये देकर राजीनामा करने का दबाव बनाया। सूत्रों के अनुसार, बाद में अमृत अपनी पत्नी अनारकली और कुसुमा के साथ शव को पुराने कंजर डेरा वडेहरी ले गया और वहां जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़िता ने इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं।

PunjabKesari

एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि पुलिस को घटना की समय पर सूचना नहीं मिली थी। शव जल चुका है, लेकिन पुलिस ने राख के अवशेष जब्त कर लिए हैं। उपलब्ध फोटो और साक्ष्यों की जांच की जा रही है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News