ऑनलाइन अटेंडेंस अध्यापकों के लिए बनी परेशानी! छतों पर चढ़कर तलाशना पड़ता है सिग्नल

Wednesday, Sep 24, 2025-06:52 PM (IST)

सतना : भले ही सरकारें डिजिटल इंडिया की दुहाई देती नजर आती है। लेकिन मध्य प्रदेश के सतना में इस दावे की पोल खोल कर रख दी। जहां सरकारी टीचर छतों पर चढ़कर सिग्नल तलाशते नजर आ रहे हैं। दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों को ई अटेंडेंस लगाने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में सतना के ग्रामीण इलाकों के कई शिक्षकों को मोबाइल नेटवर्क की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मामला उचेहरा विकासखंड के एक संकुल केंद्र में स्थित माध्यमिक विद्यालय उरईचुआ का है जहां शिक्षकों को अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए रोज काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शिक्षकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल भवन के अंदर मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं आता। लेकिन  स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को एम-शिक्षा मित्र ऐप पर दिन में दो बार हाजिरी लगाना जरूरी है। इसमें स्कूल आने और छुट्टी के समय ऑनलाइन हाजिरी शामिल। ऐसे में नेटवर्क समस्या के चलते वे अटेंडेंस नहीं लगा पाते तो शिक्षा विभाग को जबाव देना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यहां पदस्थ शिक्षक हर रोज स्कूल की छत पर चढ़कर नेटवर्क तलाशते हैं।

शिक्षकों का कहना है कि कई बार घंटों इंतजार के बाद भी जब सिग्नल नहीं मिलता और समय पर हाजिरी दर्ज नहीं हो पाती। ऐसे में उनकी गैरहाजिरी लग जाती है। इसका खामियाजा उन्हें अपनी सैलरी कटवा कर भुगतना पड़ता है। शिक्षकों का आरोप है कि कई बार तो इस समस्या के चलते उनका आधा वेतन कट जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News