आधी रात पुरानी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल जा पहुंचा प्रेमी! चढ़ गया घरवालों के हत्थे, खूब हुई पिटाई लेकिन बाद में प्रेमिका को उसे ही सौंप दिया
Tuesday, Sep 23, 2025-11:19 PM (IST)

(सरगुजा): आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने का खामियाजा प्रेमी को बुरी तरह से भुगतना पड़ा। लेकिन बाद में जो हुआ वो प्रेमी को भी हैरान करने वाला रहा। पहले तो परिजनों ने उसे पकडा और जमकर पिटाई की फिर फिर दोनों के हाथ-पैर बांध दिए। ये अनोखा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है । गांव में आधी रात को एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल जा पहुंचा। प्रेमिका के घरवालों ने रंगे हाथों प्रेमी को दबोच लिया और मारपीट भी की । इसके बाद गांव में दरबार लगाकर प्रेमिका को उसके ही प्रेमी के हवाले कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पुहपुटरा में ये सारा वाक्या हुआ है। प्रेमिका अपने ससुराल में ही रह रही थी। सूरजपुर के ग्राम तेलईकछार के शादीशुदा युवक से उसका अफेयर था जिसके चलते युवक पुरानी प्रेमिका से मिलने आधी रात उसके घर पहुंच गया। लेकिन घरवालों की नजर से नहीं बच पाया और उन्होंने पकड़कर तगड़ी पिटाई कर दी। बाद में एक सामाजिक बैठक करके प्रेमिका को उसे ही सौंप दिया।
हालांकि वारदात की जानकारी पुलिस को भी मिली थी लेकिन दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। थाने में हालांकि किसी ओर से शिकायत नहीं कराई गई है लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।