इंदौर में सड़क पर गुस्से का तूफ़ान, बुजुर्ग को टक्कर मारने पर बस ड्राइवर की पिटाई

Wednesday, Sep 24, 2025-12:12 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने जनता का गुस्सा भड़का दिया है। सोमवार को राजवाड़ा इलाके में सिटी बस ड्राइवर द्वारा एक बुजुर्ग को टक्कर मारने की घटना ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने सिटी बस ड्राइवर को बस से उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिटी बस राजवाड़ा चौराहे पर तेज रफ्तार में पहुंची और सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को उठाकर नजदीकी अस्पताल भेजा।

PunjabKesariइधर, हादसे से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बस से उतारकर उसकी मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और ड्राइवर को भीड़ से सुरक्षित निकाला। फिलहाल ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते दिनों इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से शहरवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

लोगों का कहना है कि लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग ने शहर की सड़कों को असुरक्षित बना दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त करने की बात भी कही जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन को तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि आए दिन होने वाले हादसों पर रोक लग सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News