BJP विधायक की बस के ड्राइवर की हो गई पिटाई, तेज रफ्तार चलाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर कूटा

Tuesday, Sep 23, 2025-07:08 PM (IST)

इंदौर: इंदौर-उज्जैन रोड पर 18 सितंबर को हुए हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। विधायक गोलू शुक्ला के बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस के चालक ने तेज रफ्तार में बस चलाते हुए चार लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई थी। वहीं आज बीजेपी विधायक की बस के ड्राइवर ने बस तेज चलाई तो राहगीरों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। 

PunjabKesari, Indore, Ujjain Road, speeding bus, driver beaten, accident, road rage, Goloo Shukla, Baneshwari Travels, family tragedy, 4 dead, eyewitness, over-speeding, public outrage

हादसे के दो दिन बाद राहगीरों ने तेज गति से बस दौड़ाने वाले चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर जैसे ही बस से उतरा, लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट का वीडियो चार दिन बाद सोशल मीडिया पर सामने आया। जानकारी के अनुसार, बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। यात्रियों ने कई बार स्पीड कम करने का आग्रह किया, लेकिन उसने नहीं माना। एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। 

PunjabKesari, Indore, Ujjain Road, speeding bus, driver beaten, accident, road rage, Goloo Shukla, Baneshwari Travels, family tragedy, 4 dead, eyewitness, over-speeding, public outrage

हादसे के बाद गुस्साए लोग बस में भी तोड़फोड़ कर चुके हैं। पुलिस अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कर पाई है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News