BJP विधायक की बस के ड्राइवर की हो गई पिटाई, तेज रफ्तार चलाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर कूटा
Tuesday, Sep 23, 2025-07:08 PM (IST)

इंदौर: इंदौर-उज्जैन रोड पर 18 सितंबर को हुए हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। विधायक गोलू शुक्ला के बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस के चालक ने तेज रफ्तार में बस चलाते हुए चार लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई थी। वहीं आज बीजेपी विधायक की बस के ड्राइवर ने बस तेज चलाई तो राहगीरों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी।
हादसे के दो दिन बाद राहगीरों ने तेज गति से बस दौड़ाने वाले चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर जैसे ही बस से उतरा, लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट का वीडियो चार दिन बाद सोशल मीडिया पर सामने आया। जानकारी के अनुसार, बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। यात्रियों ने कई बार स्पीड कम करने का आग्रह किया, लेकिन उसने नहीं माना। एडिशनल एसपी द्विवेदी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।
हादसे के बाद गुस्साए लोग बस में भी तोड़फोड़ कर चुके हैं। पुलिस अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कर पाई है और जांच जारी है।