वापिस लौटेगा पाकिस्तान की जेल में बंद बालाघाट का बेटा! पाकिस्तान से आए जवाब ने घरवालों को बंधाई आस!

Monday, Sep 22, 2025-05:36 PM (IST)

(MP DESK): बालाघाट के बेटे का पाकिस्तान से भारत में पहुंचने का रास्ता साफ होता दिख रहा है क्योंकि पाकिस्तान से एक दिल को शकून देने वाल जवाब आया है।  मानसिक संतुलन बिगड़ने से भटके हुए पाकिस्तान पहुंचे प्रसन्नजीत रंगारी के वतन वापसी की उम्मीद जगी है।

खैरलांजी जनपद क्षेत्र निवासी प्रसन्नजीत रंगारी के बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रय देशमुख के पत्र का पाकिस्तान से ईमेल के माध्यम से जवाब आया है। इसके बाद से परिजनों में प्रसन्नजीत के वापसी की उम्मीदें बढ़ गई है।

विक्रम देशमुख का कहना है कि उन्होंने दिसंबर 2023 में लापता प्रसन्नजीत की बहन संघमित्रा से मुलाक़ात की थी और सारे मामले को समझा था। विदेश मंत्रालय भारत सरकार से संचालित मदद पोर्टल पर प्रसन्नजीत की भारत वापसी के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। 10 सितंबर को भारतीय उच्चायोग इस्लामाबाद से ईमेल के माध्यम से सूचना आई थी। बताया गया कि प्रसन्नजीत रंगारी लाहौर स्थित पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में सुनील अद्यय के नाम से उपचार ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय से प्रसन्नजीत की शीघ्र रिहाई और भारत प्रत्यावर्तन के लिए  बात कर रहा है।

दरअसल प्रसन्नजीत की बहन संघमित्रा का कहना है कि उनका परिवार जिले के खैरलांजी का रहने वाला है। उनका भाई पढ़ाई में तेज था और और पिता ने कर्ज लेकर जबलपुर के खालसा कॉलेज में पढ़ाई के लिए भेजा था। लेकिन अचानक ही उसकी मानसिक स्थिति खराब होने लगी और वह घर छोडकऱ भाग गया । करीब 8 महीने बिहार में रहकर फिर घर लौटा, लेकिन एक साल बाद जब वो फिर गायब हुआ, तो तब से नहीं लौटा है। लेकिन दिसंबर 2021 में बहन संघमित्रा को फोन आया था जिससे पता चला था कि भाई प्रसन्नजीत पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है।  लिहाजा अब रंगारी के भारत वापिस लौटने की उम्मीद जगी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News