MP में छतों पर भिड़े दो पक्ष, पैसों के विवाद में जमकर चली गोलियां, वीडियो वायरल

Monday, Sep 22, 2025-09:27 AM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नाका गाँव रविवार दोपहर सुन्न रह गया जब पुराने आर्थिक विवाद ने हथियारों की आवाज़ों में बदल दिया। शिकायत के मुताबिक गांव के ही पूरन गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर के बीच कुछ दिनों से पली बढ़ी मनमुटाव पर दोपक्षीय तनातनी तेज़ हुई और दोनों मामूली बात पर राइफल लेकर छतों पर आ गए — फिर जो होना था वह हुआ, गोलियाँ चलीं और गांव में अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग दो बजे शुरू हुई इस गोलीबारी का एक पूरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग खुलेआम एक-दूसरे को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं। ग्रामीण दहशत में घरों में छिप गए; कई लोग अपने परिवारों को लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

माता बसैया थाना प्रभारी के अनुसार, जैसे ही सूचना मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर शांत कराया। मामले की तफ्तीश में पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News