इंदौर: बिजासन मंदिर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Wednesday, Sep 24, 2025-04:30 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजासन मंदिर के पास सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो लोडिंग वाहन चलाने का काम करता था। परिजनों के मुताबिक दीपक रविवार रात काम पर निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और इसी दौरान सूचना मिली कि बिजासन मंदिर के समीप उसका शव पड़ा हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि दीपक की मौत कैसे हुई और उसके साथ आखिरी बार कौन लोग देखे गए थे।

PunjabKesariघटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि दीपक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। एडिशनल डीसीपी और एरोड्रम थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दीपक मेहनतकश परिवार से जुड़ा था और रोजाना की तरह रविवार रात भी वह अपने वाहन के साथ निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, जो सफल नहीं हुई। सुबह उसकी लाश मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज से जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News