सब्जी चोरी के शक में युवक नंगा करके गांव में घुमाया, सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला, पुलिस कर रही जांच

Saturday, Oct 04, 2025-07:26 PM (IST)

मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। हनुमना थाना क्षेत्र के कोनि गांव में दबंगों ने एक युवक को सब्जी चोरी के शक में तालिबानी सजा दी। आरोपियों ने न केवल युवक को बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना करीब डेढ़ माह पुरानी बताई जा रही है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी..

  • लालमणि कुशवाहा, पिता छोटेलाल कुशवाहा, उम्र 30 वर्ष
  • सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा, पिता छोटेलाल, उम्र 27 वर्ष
  • सुनील कुशवाहा, पिता रामप्रसाद कुशवाहा, उम्र 30 वर्ष
  • अनिल कुशवाहा, पिता रामप्रसाद कुशवाहा, उम्र 28 वर्ष


पुलिस ने शुरू की जांच
सूत्रों के अनुसार आरोपियों का कुशवाहा समाज से संबंध है और गांव में उनका खासा दबदबा है। इस घटना ने मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच तेज की जा रही है। वहीं इस घटना ने यह सवाल भी उठाया कि जब तक वीडियो वायरल नहीं होता, पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News