दूसरे युवक से गर्लफ्रेंड का बात करना प्रेमी को बहुत बुरा अखरा! आधी रात दोस्तों को लेकर घर में घुसा,और किया कांड!

Thursday, Oct 02, 2025-05:56 PM (IST)

कोरबा( डेस्क): कोरबा से अपराध का  एक संगीन मामला सामने आय़ा है, जहां पर एक प्रेमी को दूसरे लड़के से गर्लफ्रैंड का बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने उसकी पिटाई कर डाली।  गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका से बात करने वाले युवक के साथ मारपीट की। युवक को उसके घर में बंधक बनाकर पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक मामला 27 सितम्बर रात का है, जब पीड़ित नरेंद्र कुमार के घर प्रकाश दास महंत, दाउ और काके नाम के तीन युवक घुस गए। घर में घुसते ही तीनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और नरेंद्र की पिटाई शुरु कर दी। प्रकाश दास ने धमकाते हुए कहा कि उसकी गर्लफ्रेण्ड से क्यों बात की। प्रकाश के साथ ही उसके दोस्तों ने भी युवक को पीटना शुरु कर दिया। पीटने के बाद नरेंद्र को धमकाते हुए चले गए। आपको बता दें कि ओमपुर रजगामार का रहने वाला नरेन्द्र कुमार ऑटो गैरेज में सुपरवाईजर का काम करता है। लिहाजा पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News