पहले भाभी को पिलाई शराब, फिर बगल में सोया देवर, आधी रात को की अनोखी डिमांड, नहीं मानी तो कर दिया कांड!"

Saturday, Oct 04, 2025-10:19 AM (IST)

बालोज (छत्तीसगढ़): भाई की मौत के दर्द को लेकर भाभी के करीब आने की कोशिश करता देवर आखिरकार हताशा और नशे में ऐसा सनसनीखेज कदम उठा बैठा कि पूरा गांव दहल गया। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में 30 सितंबर की रात अमन कुमार सेमरे ने अपनी भाभी प्रीति सेमरे की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतिका प्रीति के पति पप्पू सेमरे की 19 जुलाई 2023 को मौत हो गई थी। इसके बाद से अमन अपनी भाभी पर शादी का दबाव डाल रहा था और कई बार मां और बेटी की गैर मौजूदगी में उसे जबरदस्ती शराब पिलाता रहा।

शराब के नशे में विवाद, हाथापाई और हत्या

30 सितंबर को अमन प्रीति के किराए वाले मकान पहुंचा। दोनों ने साथ में शराब पी। नशे में गुस्साए अमन ने शादी का दबाव बनाया। जब भाभी ने साफ इनकार किया तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्से और नशे में अमन ने प्रीति का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर लाश के बगल में कंबल ओढ़कर सो गया।

पड़ोसियों की सतर्कता बनी वजह

2 अक्टूबर को प्रीति की मां छाया बाई अपने नातिन के साथ घर लौटीं। जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों की मदद से अंदर प्रवेश किया गया। इसी दौरान अमन भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। अंदर देखा गया तो प्रीति की लाश चादर में ढकी हुई थी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। अमन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह मामला छत्तीसगढ़ के बालोज में सनसनीखेज बन गया है और लोगों में गहरा शॉक फैला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News